गाजीपुर, फरवरी 26 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक ईरज राजा के निर्देश पर सुहवल थाने में पत्नी को गायब करने में दो महिला और एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने गायब पत्नी की तलाश शुरू कर दी है लेकिन पता नहीं चल सका है। नंदगंज थाना क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। उसमें बताया कि दस वर्ष पहले उसकी शादी सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ हुई थी। बीते कुछ दिनों पहले उसके ससुराल की दो महिलाएं और एक युवक उसके घर पहुंचे। तीनों ने उसकी पत्नी को कुछ काम की बात कह मायके ले गये। जब पत्नी कई दिनों बाद भी घर नहीं लौटी तो वह ससुराल पहुंचा। वहां पता चला कि पत्नी वहां भी नहीं है। पत्नी की तलाश किया मगर पता नहीं चला। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि पति के तहरीर पर उसके ससुराल के तीन ल...