संतकबीरनगर, अगस्त 6 -- संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला घर से बिना बताए अचानक लापता हो गई। दो दिन से तलाश के बाद पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर गुमशुगदी दर्ज कराई है। पीड़ित पति जयनगर के रहने वाले फिरंगी पुत्र नंदलाल का आरोप है कि उसकी पत्नी ममता 03 अगस्त को घर से बिना बताए अचानक कहीं चली गई। काफी तलाश के बाद पत्नी का पता नहीं लगा। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित पति की सूचना पर पत्नी के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...