हरदोई, नवम्बर 27 -- हरदोई। पत्नी की मौत के बाद से सदमे में रहने वाले युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को उसकी जेब से उसका नाम, पता लिखा एक पर्चा भी बरामद हुआ। इसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई। सांडी थानाक्षेत्र के चचरापुर गांव निवासी आकाश मेहनत मजदूरी करता था। करीब तीन माह पहले पत्नी ने बेटे को जन्म देने के बाद दम तोड़ दिया था। इसके बाद से आकाश पत्नी के सदमे में आकर परेशान रहने लगा था। उसके मासूम बेटे का पालन पोषण आकाश के पिता चेतराम कर रहे हैं। बुधवार की शाम आकाश कोतवाली देहात क्षेत्र में लखनऊ से बरेली रेलवे लाइन के किनारे पहुंचा। अपना नाम-पता एक पर्चा पर लिखने के बाद ट्रेन के आगे कूद गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...