बिजनौर, दिसम्बर 26 -- नजीबाबाद थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर को हाईवे किनारे मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। सुरेन्द्र की हत्या उसके दोस्त संदीप ने पत्नी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी और उधारी के दबाव के चलते की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली है। शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर की देर शाम हरिद्वार-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित निर्माणाधीन जलालाबाद बाईपास के पास ग्राम सुनारोंवाली की सीमा में हाईवे किनारे युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान देहरादून निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र स्व. मगन सिंह के रूप में हुई थी। मृतक के भाई सत्यपाल सिंह निवासी गांव हरचंदपुर थाना नांगल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हत्या के ...