महाराजगंज, जून 3 -- भिटौली। भिटौली क्षेत्र के छपिया निवासी एक शख्स ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। कहा कि वह आजीविका को लेकर काफी दिनों से विदेश में रहता था। चार माह पूर्व घर आया तो पता चला कि उसकी पत्नी का किसी से संबंध हो गया है। जब मना किया तो उसकी पिटाई की गई। उसको व उसके बच्चों को घर से निकाल दिया गया। उसने एसपी से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...