गौरीगंज, जनवरी 15 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी को 18 वर्ष हो चुके हैं और चार बच्चे हैं। लेकिन उसकी पत्नी बिना बताए किसी से मिलने चली जाती है। बार-बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानती। इसी बात को लेकर बुधवार को उसकी पत्नी ने लाठी से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। पीड़ित ने पत्नी से जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि आरोपी महिला के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...