किशनगंज, सितम्बर 23 -- किशनगंज। संवाददाता एक होमगार्ड जवान ने अपनी पत्नी व ससुराल के अन्य लोगों के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए रविवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 2 सितंबर को पत्नी ससुराल के अन्य लोगों के साथ धर्मगंज स्थित घर आई और मारपीट की। मारपीट से होमगार्ड जवान अक्षय पासवान घायल हो गया। इसके बाद पीड़ित मामला दर्ज करवाने सदर थाना पहुंचा। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार होमगार्ड जवान की पत्नी ने भी पूर्व में पूर्व में होमगार्ड जवान के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...