रुद्रपुर, जून 13 -- पत्नी पर पति का उत्पीड़न कर पुलिस को झूठा शिकायती पत्र देने का आरोप लगाया है। इसको लेकर पीड़ित ने एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी को शिकायती पत्र सौंपा है। एसपी सिटी ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। थाना निवासी एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनका एक विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग चला था। इसके चलते महिला अपने पिता को छोड़कर अपनी बहन के रुद्रपुर स्थित घर पर रहने लगी। 27 मई को दोनों ने आपसी सहमति से निकाह कर लिया। आरोप है कि इसके कुछ समय बाद उसकी पत्नी का व्यवहार बदल गया और उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। वहीं पत्नी दोबारा अपनी बहन के घर चली गई है। आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसके और परिवार के खिलाफ झूठी और मनगढ़ंत तथ्यों के आधार का शिकायती पत्र कोतवाली में दिया है। वहीं एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी के म...