अलीगढ़, अगस्त 15 -- n ढ़ाई महीने बाद अचानक घर लौटी थी पत्नी n पति ने पत्नी को घर में घुसने किया था मना n थाना क्षेत्र के गांव नानऊ में घटित हुई घटना अकराबाद, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव नानऊ में गुरुवार की शाम पति-पत्नी के बीच पुराने विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। ढ़ाई महीने बाद घर लौटी पत्नी पर पति ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार नानऊ निवासी वीरी सिंह पुत्र प्रेमपाल की पत्नी पूनम करीब ढ़ाई महीने पहले घर छोड़कर चली गई थी। गुरुवार को वह अचानक ससुराल लौटी, जिस पर पति ने घर में घुसने से रोका। इसके बाद कहासुनी बढ़ी और वीरी सिंह ने पूनम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल महिला की मां व बहन उसे थाने लेकर पहुंचीं, जहां से पुलिस ने उसे उपचार के लिए सीएचसी अकराबाद भेजा। परिजनों के मुताबिक, पूनम ...