रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- रुद्रपुर। पति पर तेजाब डालकर पत्नी को जलाने की कोशिश करने का आरोप है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रुद्रपुर निवासी एक महिला ने बताया कि करीब 18 वर्ष पूर्व उसकी बेटी की शादी रुद्रपुर के ही एक युवक से हुई थी। आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति अक्सर उसकी बेटी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करता था। आरोप है कि पांच-छह साल पहले युवक के दूसरी महिला से अवैध संबंध हो गए थे। इस बात को लेकर कई बार उसे समझाया, लेकिन उसका रवैया नहीं बदला। आरोप है कि पिछले दो माह से वह बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। बीते मंगलवार को उसने बेटी को तेजाब पिलाने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो उस पर तेजाब डाल दिया। इसके बाद आग लगाने के लिए माचिस लेने गया, तभी वह घर से बाहर निकल भागी। वह झुलस गई है, जिसे सरकारी अस्पता...