फिरोजाबाद, जून 25 -- थाना जसराना के एक गांव में विवाहिता अपने पति से परेशान है। विवाहिता किसी तरह से खेती बाड़ी कर बच्चों का पालन पोषण कर रही है तो पति शराब के नशे में रहता है। बीते दिनों पति ने विवाहिता को अकेले पाकर लाठी-डंडे से हमला किया। बेटियों ने आकर किसी तरह से विवाहिता को बचाया। जसराना के मोहल्ला बेलमपुर निवासी ललिता देवी पत्नी रणधीर उर्फ शेर सिंह के चार बेटियां एवं एक बेटा है। वह खेती बाड़ी कर इनका पालन पोषण करती हैं। आरोप है कि पति रणधीर सिंह उर्फ शेर सिंह शराब पीने का आदी है तथा आए दिन ललिता एवं बच्चों के साथ मारपीट करता है। कई बार शराब पीने के लिए मना किया तो मारपीट करते हुए कहता है कि तुझे मार कर रास्ते से हटा दूंगा। आरोप है कि 21 जून को रात में पत्नी ललिता को अकेले देखकर रणधीर सिंह ने कहा कि आज मुझसे तुझे कौन बचाएगा। हाथ में...