रामपुर, सितम्बर 24 -- क्षेत्र के ग्राम सिहारी निवासी सोमेंद्र गंगवार मंगलवार को घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचा। जहां उसने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। बताया कि सात माह पूर्व उसका विवाह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से हुआ था। शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार उसके और परिजनों के साथ असंतोषजनक रहा। आरोप लगाया कि पत्नी के साथ सास ससुर भी उसे और परिजनों को धमकाते हुए झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं। लिखा कि वैवाहिक जीवन बचाने के लिए वह चुप रहा। पत्नी के कारण उसने परिजन से भी संबंध विच्छेद कर लिया है। आरोप है कि मंगलवार की दोपहर बिना किसी बात के पत्नी उसे गालियां देने लगी जिसको वह नजरअंदाज करके आराम करने के लिए लेट गया। इसी दौरान पत्नी ने जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। ज...