अलीगढ़, जून 30 -- n थाना रोरावर क्षेत्र के नींवरी का मामला, बेटे ने थाने में दी तहरीर n चार वर्ष पूर्व बच्चों व पत्नी को तलाक देकर चला गया था पति लोधा, संवाददाता। थाना रोरावर क्षेत्र के जलालपुर चौकी क्षेत्र में नीबरी सरकारी विद्यालय के पीछे अमीर मोहम्मद पुत्र सैयदअली ने रविवार सुबह तड़के अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। चीख पुकार सुनकर पड़ौसी व बेटा आफताव वहां पहुंचा और मां को उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल ले गया, जहां से महिला की स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। बेटे आफताब ने बताया इसी महीने की 22 तारीख को मैंने अपनी बहन की शादी की है, मेरे पिता मॉ को 4 साल पहले तलाक देकर चले गयें थे। वह ईद पर आकर मॉ को जान से मारने की धमकी भी देकर गये थे और आज सुबह कुल्हाड़ी से मां की गर्दन और हाथ पर प्रहार करके जान ...