गोरखपुर, अक्टूबर 3 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद खोराबार क्षेत्र के तरकुलही गांव में शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिसमें पत्नी घायल हो गई। आरोप है कि विवाद के दौरान पति चन्द्रमान निषाद ने हाथ में पहने कड़े से भी हमला किया। सूचना मिलने पर बेलवार चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को पीएचसी खोराबार में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया। बेलवार चौकी इंचार्ज मणि प्रसाद ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। उन्होंने कहा कि महिला पर चाकू से वार करने की बात सही नहीं है। आरोपी को हिरासत में लेकर शनिवार को 151 की धारा में चालान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...