वाराणसी, दिसम्बर 9 -- लोहता, संवाद। बनकट (लोहता) में मंगलवार सुबह 30 वर्षीय राहुल मिश्र ने टिन शेड के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से पहले मोबाइल में एक वीडियो बनाकर पत्नी संध्या सिंह पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए जान देने की बात कही है। पुलिस ने उसकी पत्नी, पत्नी के प्रेमी शुभम सिंह उर्फ डेंजर, सास मांडवी सिंह पर केस दर्ज किया है। राहुल ने करीब पांच साल पहले लखनपुर की संध्या सिंह से प्रेम विवाह किया था। दोनों से एक डेढ़ साल का पुत्र रेयांश है। सोमवार को राहुल पत्नी और बच्चे को लेने के लिए ससुराल गया था। आरोप है कि वहां पर पत्नी संध्या और कथित प्रेमी शुभम सिंह ने तलाक देने का दबाव बनाया। सास मांडवी सिंह भी उनका साथ दे रही थी। इसी बात पर नाराज होकर राहुल घर वापस लौट आया। मरने के पहले राहुल ने मोबाइल से एक वीडियो बनाया, उसमें कहा ...