सीतापुर, अप्रैल 19 -- महमूदाबाद। सदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने पत्नी पर दूसरे शख्स के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी और उसके ससुरालीजनों ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव महुआ डांडा निवासी लवकुश पुत्र मोहन लाल ने बताया कि उसकी पत्नी का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध है। करीब एक माह पूर्व उसे जब अवैध संबंधों की जानकारी हुई तो उसने पत्नी और ससुराल जनों को बताया। आरोप है कि पांच दिनों पूर्व उमेश कुमार ने धमकी देते हुए कहा कि अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...