रुद्रपुर, जुलाई 26 -- खटीमा, संवाददाता। घोसीकुआं में शुक्रवार देर रात एक भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुन पत्नी ने साहस दिखा उसे भालू से बचाया। हालांकि हमले में युवक घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार देर रात घोसीकुआं निवासी 45 वर्षीय संजीत पुत्र राजाराम शौच के लिए घर से बाहर निकला तो अचानक से भालू ने उस पर हमला बोल दिया। उसकी चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पत्नी रेशमा बाहर निकली और पति के ऊपर भालू के हमले को देख उसके होश उड़ गए। उसने साहस जुटा सामने पड़े डंडे को उठा भालू से भिड़ गई। उसने किसी तरह अपने पति को बचाया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू को जंगल की ओर भगाने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की। घायल संजीत को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करा...