निज संवाददाता, अप्रैल 27 -- बिहार में एक महिला की हत्या उसके पति ने महज इसलिए कर दी क्योंकि उसने सब्जी के लिए बड़ा आलू काट दिया था। हैरान कर देने वाली वारदात मधुबनी जिले की है। मधुबनी जिले के पतौना थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में सनकी पति ने मामूली विवाद में कुदाल से पत्नी सोनी देवी (25 वर्ष) की गर्दन काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सब्जी बनाने के दौरान पत्नी ने छोटा आलू के बदले बड़ा आलू को काट दिया। इससे नाराज पति ने कुदाली से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। पतौना थाना प्रभारी राजकिशोर पंडित ने बताया कि आरोपी पति रतिलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका सोनी देवी का शव उसके घर से दो सौ मीटर पूरब से बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि शव जलाने की नीयत से फुलबाड़ी के निकट शव रखा गया था। पुलिस ने घटनास्थल से एक बोरी चीनी भी बरामद की है।...