हरदोई, जून 12 -- हरदोई। टड़ियावां थाने के मसीत में विवाद के बाद पत्नी ने पुलिस बुला ली। परिजनों का आरोप है कि इससे वह परेशान हो गया। इसके कुछ घंटे बाद पति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। गांव मसीत निवासीअनुज अग्निहोत्री दुकानदार था। वह कस्बा टड़ियावां में रेडीमेड कपड़े की दुकान खोले था। गुरुवार की सुबह जब परिजन सोकर उठे तो अनुज का शव घर पर दूसरी मंजिल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। पिता दिनेश चंद्र ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर बेटे-बहू में कहासुनी हुई थी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो बेटा अनुज आहत हो गया। इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। उदर ससुरालीजनों का कहना है कि अनुज के पिता ने छोटे बेटे के नाम भूमि कर दी थी। इससे वह परेशान रहता था। इसी के चलते उसने आत्महत्या की है। थाना प्रभारी शिव नारायण सिंह ने बताया कि घटना की ...