फिरोजाबाद, अगस्त 12 -- थाना रसूलपुर क्षेत्र में एक महिला ने शराब के नशे में पति को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। पति का आरोप है कि गांव मोड़ा निवासी सीमा शराब पीती है। वह शराब के नशे में आने बच्चों को पीट रही थी। उसी दौरान उसका पति शिव कुमार वहां पर आ गया। उसने पत्नी बच्चों को पीटने से मना किया। पीटने का कारण पूछा। इस बात पर महिला आग बबूला हो गई। उसने रसोई से चाकू उठाकर पति पर हमला कर दिया। उसके गाल पर चाकू लगने से लहूलुहान हो गया। पति ने थाने पहुंच कर पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है युवक का मेडिकल कराया है। मामले की की तहकीकात की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...