हाथरस, जुलाई 3 -- हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि पत्नी ने पति के गुप्तांग पर लात मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायल को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। कोतवाली चंदपा के एक गांव में एक पारिवारिक में आपस में विवाद हो गया। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने अपने पति पर हमला कर दिया। घटना दो दिन पहले हुई, जब दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था। बुधवार को उनके बीच फिर से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी। जिससे वह घायल हो गया। जिससे उसका पेशाब रूक गया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर आए पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की और गुप्तांग पर चोट पहुंचाई। इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत ...