गोरखपुर, अगस्त 1 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद गोला क्षेत्र के कस्बा निवासी राजिया खातून ने अपने पति द्वारा हमेशा मारपीट करने,जान से मारने की धमकी से तंग आकर पति के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है। उपनगर गोला के नूरी मस्जिद काली चौरा निवासी राजिया खातून पत्नी अख्तर हुसैन ने गोला थाने में अपने पति के उत्पीड़न से तंग आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि हमारे पति प्रतिदिन हमें गालियां देते रहते हैं। गाली का विरोध करने पर 29 जुलाई की सुबह लगभग सात बजे हमें लात मुक्का से मारने लगे। अपने बचाव के लिए कमरे में भागी तो वहां भी पहुंच कर मारे-पीटे और जान से मार डालने की धमकी दिए। मेरे साथ यह रवैया काफी दिनों से चलता आ रहा है। वे आए दिन मुझे प्रताड़ित करते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...