वाराणसी, जनवरी 31 -- वाराणसी। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने गुरुवार को एक व्यक्ति की किडनी ट्रांसप्लांट की। पति की जान बचाने के लिए उसकी पत्नी ने अपना गुर्दा उसे दिया। फिलहाल पति-पत्नी दोनों खतरे से बाहर हैं। हालांकि उन्हें एक सप्ताह तक निगरानी में रखा जाएगा। सेवापुरी ब्लॉक देईपुर निवासी 55 वर्षीय मरीज का किडनी खराब हो गई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट करने का निर्णय लिया। मैच करने के बाद उसकी पत्नी ने गुर्दा डोनेट करने पर सहमति दी। इसके बाद गुरुवार को बीएचयू आईएमएस के निदेशक प्रो. एसएन संखवार के नेतृत्व में नेफ्रोलॉजी विभाग के शिवेन्द्र सिंह और यूरोलॉजी विभाग के प्रो. समीर त्रिवेदी ने सफल ट्रांसप्लांट किया। बीएचयू अस्पताल में मई 2024 में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू हुआ था। अब तक तीन सफल...