प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज। नैनी अरैल तिराहा स्थित मजदूर मंडी में सुबह करीब 8:30 बजे भीषण सर्दी और घने कोहरे के बीच लगभग 45 किमी की दूरी तय करके मांडा, मेजा, सिरसा, जिगना, उरुवा से सुबह सात बजे से मजदूर आने लगे। सुबह नौ बजे तक लगभग 250 से 300 निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर तिराहे पर एकत्र हो गए। मजदूरों में सबसे ज्यादा ट्रेन व साइकिल से आए थे। मजूदरों के हाथ में कपड़े में लपेटी रोटी और एक बोतल पानी था। हाथ सेंकने के लिए कई मजदूर घर से अंगोछे में सूखी लकड़ी बांधकर लाए थे। तिराहे पर जब कोई ठेकेदार व मालिक उन्हें बुलाने के लिए अपनी गाड़ी से पहुंचता तो उसे मजदूर चारों तरफ से घेर लेते। जिस मजदूर को ठेकेदार तय करते उन्हें 400 रुपये और जिसे मालिक तय करते उसे 500 देने के लिए कहते। काम न मिलने से मांडा के दिलीप के पास पास बीमार पत्नी के दवा ...