बागपत, जनवरी 20 -- खेकड़ा। रटौल कस्बे में सोमवार देर शाम घरेलू विवाद में एक युवक ने पत्नी को हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने विवाहिता को अस्पताल में उपचार दिलवाते हुए आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। रटौल कस्बे में एक श्रमिक परिवार रहता है। सोमवार की देर शाम श्रमिक के पुत्र और 24 वर्षीय पुत्रवधू के बीच घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया। जिसमें उत्तेजित होते हुए श्रमिक पुत्र ने पत्नी पर लात-घुसों और डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें वह घायल हो गई। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा का कहना है कि घायल विवाहिता ने पति के खिलाफ तहरीर दी है। उसे अस्पताल में उपचार दिलवाया गया है। घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...