गंगापार, जून 19 -- क्षेत्र के हाकिमपट्टी गांव से दवा लेने के बहाने पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई। पीड़ित पति का कहना है कि मेरी पत्नी का प्रेमी मानव अंग तस्कर गिरोह का सदस्य है। पीड़ित ने हंडिया थाने में प्रार्थनापत्र देकर पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है। कोतवाली हंडिया के हकीमपट्टी गांव निवासी की शादी बीते छह साल पहले थाना क्षेत्र के बरियापुर गांव में हुई थी। शादी दोनों पक्षों की सहमति से निमहरा मंदिर में हिंदू विधि विधान से हुई थी। पीड़ित लवकुश ने बताया कि गांव के एक युवक से मेरी पत्नी प्रेम करने लगी। समझने बुझाने व रोकने पर मारपीट करने पर आमादा हो जाती थी। दवा लेने के बहाने मेरे तीन वर्षीय पुत्र को लेकर प्रेमी के साथ भाग गई। वह अपने साथ एक लाख चालीस हजार रुपए के गहने व घर में रखे चालीस लाख की नकदी भी ले गई है। पीड़ित ने बताया कि मेरी ...