कौशाम्बी, मई 24 -- चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में मामूली बात को लेकर पति ने विवाहिता को बेरहमी से पीटकर मरणासन्न कर दिया। विवाहिता को रॉड से मारने का आरोप है। मोहल्ले के लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। समसपुर गांव की रेनू साहू ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह वह खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान पति संजय कुमार साहू अचानक नाराज हो गए। गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। उसने विरोध किया तो उसको पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच रॉड से उसके सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए। इतना ही नहीं शरीर पर कई जगहों पर रॉड से पीटा। इससे उसको गंभीर चोटें आई। रेनू के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग भागकर पहुंचे। मोहल्ले के लोगों का क...