मुरादाबाद, सितम्बर 12 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी महिला को मारपीट कर पति ने तीन तलाक दे दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक निवासी शबा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह सर्जिल के साथ हुआ था। पीड़िता के अनुसार 10 सितंबर की रात पति सर्जिल ने उसके साथा मारपीट की। बाद में आरोपी ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सर्जिल के खिलाफ मारपीट, धमकी देने और तीन तलाक का केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...