शामली, दिसम्बर 19 -- बाबरी क्षेत्र के गांव कैड़ी निवासी विकास पुत्र कर्मवीर द्वारा गुरुवार को थाना बाबरी पर ललित पुत्र विनोद व बबीता पत्नी ललित पर आरोप लगाया कि ललित द्वारा मेरी पत्नी संगीता के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कि गई ।इस दौरान आरोपी द्वारा पत्नी के कपड़े भी फाड़ दिए तथा ज़ब आरोपी द्वारा पत्नी के हाथ पकड़े हुए था। तभी आरोपी कि पत्नी बबिता द्वारा पीछे से आकर मेरी पत्नी के सिर में डंडा मारकर घायल कर कर दिया गया। दोनों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। थाना प्रभारी राहुल सिसोदिया ने बताया कि तहरीर मिली ठीक मुकदमा कायम कर जाँच शुरू क़ी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...