कुशीनगर, दिसम्बर 20 -- बोदरवार (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया में चार दिन पहले हुए बवाल में पत्नी के जेल जाने और घर पर तोड़फोड़ की सूचना के बाद सदमे में जान गंवाने वाले व्यक्ति का शव शुक्रवार को गुजरात से गांव लाया गया तो कोहराम मच गया। लेकिन पत्नी को पैरोल न मिलने के कारण अंतिम संस्कार नहीं हो सका। किशोर बेटा मां का इंतजार करता रहा। गत 15 दिसंबर को मठिया गांव में पट्टीदारों के बीच विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला हो गया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। गांव के प्रभु साहनी की पत्नी को रंभा को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। परिजनों का कहना था कि पत्नी की गिरफ्तारी और घर में तोड़फोड़ की सूचना से गुजरात में रह रहे उसके पति प्रभु साहनी की मौत हो गई थी। शुक्रवार को एम्बुलेंस स...