सोनभद्र, सितम्बर 24 -- सिंगरौली,हिंदुस्तान संवाद। सिंगरौली के चितरंगी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धानी में मंगलवार की शाम मोबाइल की वजह से पति-पत्नी में विवाद इतना बढ़ा कि पति ने क्रोध में आकर पीट-पीट कर पत्नी की हत्या कर दी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर एसडीएम, तहसीलदार व थाना प्रभारी चितरंगी पहुंचे और आरोपी पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम बेलारानी पत्नी रंगदेव केवट उम्र 23 वर्ष निवासी धानी ,घर के समीप सड़क के किनारे खड़ी होकर मोबाईल से किसी से बात कर रही थी। पति ने उसे टोका और पूछा कि किससे बात कर रही हो तो उसने नही बताया। विवाद बढ़ा तो पति रंगदेव केवट ने गुस्से में आकर बेलारानी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक बेलारानी पॉच माह की गर्भवती थी। दोनों का डेढ़ वर्ष का पुत्र भ...