गंगापार, अक्टूबर 24 -- पत्नी से नाराज चल रहा पति शुक्रवार की दोपहर उसे एक कमरे में बंद कर इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस भाग रहे पति को हिरासत में ले लिया तथा विवाहिता को सीएचसी लेकर गई जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हंडिया कस्बा के वार्ड एक निवासी रोहित हरिजन जो की दैनिक मजदूरी करता है तथा परिवार से अलग अपनी पत्नी 28 वर्षीय खुशबू तथा एक बेटी दो बेटा के साथ रहता है। स्थानीय पड़ोसियों के मुताबिक दोनों में अक्सर झगड़ा तथा मारपीट होता रहता था। आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी जिससे दोनों में विवाद था। शुक्रवार की सुबह झगड़े के बाद वह मजदूरी करने चला गया था। दोपहर के वक्त आया तो किसी बात को लेकर फिर विवाद दोनों में हुआ तो वह पत्नी को पीटते हुए एक कमरे में बंद करके इतना पीटा की वह मरणासन्न हो गई। पड़ोसी चीख पुकार ...