सासाराम, मई 3 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। करवंदिया थाना क्षेत्र के बढ़ैयाबाग में पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर बूरी तरह जख्मी कर दिया। शुक्रवार की रात करीब एक बजे जमकर पिटाई की। जिससे उसकी पत्नी गुड़िया देवी का आंख के साथ-साथ शरीर के कई अंग बूरी तरह जख्मी हो गया हे। सबसे ज्यादा आंख पर चोटें आयी है। पुलिस ने इस मामले मे पति मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि में सूचना मिली कि पति द्वारा पत्नी को बेरहमी से पिटाई की गई है। उन्होंने बताया कि पहले भी पत्नी के साथ मारपीट में पति जेल गया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...