गौरीगंज, मई 3 -- जामो। कोतवाली क्षेत्र के हरकरनपुर निवासी शबाना पत्नी महबूब आलम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह एक जनवरी 2024 को हुआ था। शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चला। कुछ दिन बाद ही उसके पति ने अपनी बहनों के कहने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। 20 दिन पूर्व पति ने उसे गाली देते हुए घर से भगा दिया। तब से वह दर-दर भटक रही है। उसका पति उसे घर में घुसने नहीं दे रहा है। इस संबंध में एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि आरोपी महबूब आलम व उसकी दो बहनों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...