अंबेडकर नगर, जून 3 -- सैदापुर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर के मजरे लोनियनवा में शराबी पति ने पारिवारिक कलह में लोहे की राड से पीट-पीट कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। घटना के बाद आरोपी पति फरार है। मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर के मजरे लोनियनवा निवासी विमलेश चौहान का परिवार गांव से बाहर खेत में मकान बनाकर रहता है। बताया जाता है कि विमलेश की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व शाहगंज के पास ढाका पक्षिम गांव में हुई थी। विमलेश राज मिस्त्री का काम करता है और शराब पीने का आदी है। सोमवार की सुबह विमलेश का अपनी पत्नी जानकी देवी के साथ घरेलू विवाद हो गया। पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। पत्नी जान बचाने के लिए खेत की तरफ भागी लेकिन फिर भी शराबी पति...