समस्तीपुर, मार्च 8 -- सिंघिया। सालेपुर गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने अचेतावस्था में सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल महिला की पहचान सालेपुर गांव के अमरजीत कुमार की पत्नी कुमकुम कुमारी (19) के रूप में की गई है। घटना गुरुवार की बताई गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अमरजीत व उसकी पत्नी में किसी बात को लेकर काफी बहस हुआ था। इसी को लेकर उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। थाना अध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि किसी ने अभी आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...