काशीपुर, अप्रैल 29 -- जसपुर, संवाददाता। यूसीसी का उल्लंघन कर शादी पंजीकृत न कराने, शादी के बाद पत्नी से पीछा छुड़ाने के उद्देश्य से मारपीट कर भ्रूण हत्या करने एवं फोन पर तीन तलाक देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को आरोपी नावेद को एसएसपी मणिकांत मिश्र के समक्ष पेश किया गया। जहां पर उन्होंने आरोपी से आवश्यक पूछताछ की। बताया कि 27 अप्रैल को पीड़िता ने मुकदमा दर्ज दर्ज कराया था। जिसमें उसने कहा कि शादी के बाद से ही पति नावेद पुत्र इलियास निवासी पप्पू कॉलोनी व अन्य ससुराली दहेज में आल्टो कार, एसी, पांच लाख रुपए की नगदी न लाने से नाराज थे। वह उसे प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे। आरोप है कि पीड़िता के गर्भवती होने पर पति नावेद ने उससे पीछा छुडाने के उद्देश्य से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट की। इससे उसका गर्भ गिर गया। इसक...