फिरोजाबाद, मई 26 -- थाना सिरसागंज दरिगापुर आमोर निवासी सोनी पुत्र छोटेलाल का कहना है कि बीते दिनों वह सुबह 11 बजे गांव में ही एक दुकान से कुछ सामान खरीद रहा था। सोनी का कहना है कि इस दौरान उसकी पत्नी यहां आई तो वह उससे नाराज होकर कुछ कहने लगा तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने गलत समझ लिया। सतीश ने हाथ में डंडा मार दिया। विशेश्वर सिंह ने सोनी को पकड़ लिया तथा गाली देते हुए कहने लगा कि यह हमसे भला-बुरा कह रहा है। उन्होंने मिलकर लात घूंसे एवं लाठी-डंडों से पीटने लगा तथा जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...