बाराबंकी, फरवरी 17 -- रामनगर। थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान पिटाई से पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे सीएचसी रामनगर इलाज के लिए भर्ती किया गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। रामनगर क लोहटी जई गांव के रैली बाजार मोहल्ले में लाल रावत ने अपनी पत्नी गुड़िया को रविवार दिन में लाठी-डंडों से इतना पीटा कि वह बेहोश हो गिर गई। गंभीर हालत में महिला को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसका इलाज किया गया। पड़ोसी तीरथ के मुताबिक दंपति के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। इससे पहले गुड़िया ने रामनगर थाने में अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर हल्का सिपाही सुजीत कुमार ने मामले की जांच की थी। दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाकर लिखित झग...