बरेली, मई 19 -- नगर के मोहल्ला लठैता में पत्नी को पीटकर छत से उल्टा लटकाकर फेंकने के मामले में आरोपी पति को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। पति के खिलाफ जानलेवा हमला सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। डॉली की 12 साल पहले नितिन कुमार सिंह से शादी हुई थी। वह ड्राइविंग का काम करता है। उसके दो बेटे और एक बेटी है। आरोप है कि वह अक्सर शराब के नशे में डॉली को पीटता है। 14 मई की रात नितिन का मोहल्ले के कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उसने झगड़े का गुस्सा उतारते हुए डॉली को बुरी तरह से डंडे से पीटा और खींचकर छत पर ले गया। जहां उसने छत से डॉली को उल्टा लटका दिया। शोर शराबा सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह उसे बचाया। छत से गिरने के डर से डॉली बेहोश पड़ी रही। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करत...