आगरा, मई 15 -- पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकालने के आरोपित पति समेत तीन को अदालत ने तलब किया है। एसीजेएम अनुज कुमार सिंह ने आरोपित पति, सास और ससुर को न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए। ग्राम जिटोरा थाना मलपुरा निवासी वादी प्रिया कुमारी ने अधिवक्ता राजेश यादव और अदिति यादव के माध्यम से अदालत में परिवाद प्रस्तुत किया है। आरोप लगाया कि ससुरालीजन पांच लाख रुपये मायके से लाने के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। असमर्थता जताने पर 25 जून 20 को वादी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...