बागपत, अगस्त 31 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर महनवा गांव में पति पत्नी को अपने घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया। ससुराल वालों ने भी उसे अंदर नहीं घुसने दिया और वहां से उसे भगा दिया। इसमें महिला की तहरीर मिलने पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सूरजपुर महनवा गांव निवासी रिजवाना ने बताया कि 26 अगस्त को उसका पति नफीश उसे सूरजपुर महनवा गांव में अपने घर लेकर आया, लेकिन घर के बाहर छोड़कर भाग गया। इसके बाद वह नफीश के घर में पहुंची, तो वहां पर मिले साबू, प्रवीण, मुन्नी, सुहेब, वकील, हिना ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट करते हुए धक्के देकर घर से भगा दिया। उसे दोबारा वहां आने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर साबू, प्रवीण, मुन्नी, सुहेब, वकील और हिना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू ...