पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पत्नी को गोली मारकर घायल करने वाले सनकी पति को भट्ठा बाजार टीओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सहायक खजांची थाना के सर्वोदय नगर निवासी अमित कुमार मंडल के रूप में हुई है। भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी अररिया में छिपा था। वह नंबर बदल- बदल कर पत्नी को धमका रहा था। बता दें कि 13 मई को सर्वोदय नगर में गोली लगने से पूजा देवी घायल हो गई थी। आरोप अपने पति पर लगाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...