औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के महुआवां टिकरी में पत्नी को प्रताड़ना के कारण आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 19 नवंबर की रात की है, जब 20 वर्षीय काजल कुमारी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका की बहन ने आरोप लगाया था कि काजल को उसका पति लगातार प्रताड़ित करता था, जिसके कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। परिजनों की शिकायत पर मदनपुर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जांच के आधार पर आरोपी पति बनारसी कुमार, निवासी महुआवां टिकरी, को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस घटना की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...