रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- सितारगंज। ग्राम पहाड़ी उकरौली में विवाद के दौरान पति ने पत्नी पर प्रेशर कुकर से हमला कर दिया। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने उसे उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गुरुवार देर रात सिडकुल चौकी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पीटकर घायल कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने 32 वर्षीय रिंकी पुत्री महेंद्र पाल, निवासी उकरौली को अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि रिंकी तलाकशुदा थी और आरोपी के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। बाद में दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी। आपसी विवाद के चलते आरोपी ने घर के अंदर ही उसके सिर पर प्रेशर कुकर से वार कर दिया। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...