दरभंगा, मई 17 -- मामूली विवाद में शुक्रवार को एक बेटे ने पीट-पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी। घटना सदर थाना क्षेत्र के सारामोहनपुर गांव की है। मृतका की पहचान रामाशीष राम की पत्नी रामदुलारी देवी (55) के रूप में की गयी। रामदुलारी की हत्या करने का आरोप उसके पुत्र रामनाथ राम एवं उसकी पत्नी पर लगा है। घटना के बाद रामनाथ अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ घर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले जाया गया। बताया जाता है कि एक छोटे भूखंड के एक किनारे रामाशीष अपनी पत्नी रामदुलारी के साथ तथा दूसरे किनारे पर उसका पुत्र रामनाथ अपने परिवार के साथ रहता था। लंबे समय से रामदुलारी एवं उसके पुत्र के बीच भूखंड को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को रामदुलारी का पति गाड़ी चलाने बाह...