हापुड़, फरवरी 15 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में शुक्रवार की रात को पति और उसके परिजनों ने महिला से लाठी डंडों के साथ मारपीट कर दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पति और उसके परिजन मौके पर से फरार हो गए। परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं महिला के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में गांव सिखेड़ा निवासी आकिल ने बताया कि छह वर्ष पूर्व बहन रूबिना का निकाह जिला गाजियाबाद थाना भोजपुर निवासी शाहनवाज के साथ हुआ था। निकाह में बाइक सहित दहेज दिया था। जिसके बाद से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बहन रूबिना के साथ गाली गलौज कर मारपीट किया करते थे। कुछ दिनों पूर्व बहन घर आई हुई थी। ...