पिथौरागढ़, मई 4 -- पिथौरागढ़। नगर में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक दीपक नामक व्यक्ति अपनी पत्नी से मारपीट, गाली गलौच कर अराजकता करने की सूचना मिली। कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई की है। इधर अराजकता करने पर पुलिस ने धर्मेन्दर लाल वर्मा और नरेश लाल वर्मा के खिलाफ भी बीएनएसएस की धारा 172 के तहत गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...