दरभंगा, दिसम्बर 19 -- लहेरियासराय। सोनकी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव के रहने वाले बिहारी मंडल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही बेटे व पतोहू ने मिलकर की थी। इस बात की जानकारी गुरुवार को देते हुए सदर एसडीओपीओ वन राजीव कुमार ने बताया कि हत्या को लेकर मृतक के पुत्र अरविंद मंडल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसएसपी के निर्देश के आलोक में उनके नेतृत्व में जिला तकनीकी शाखा, एफएसएल व मानवीय साक्ष्यों के सहयोग से अनुसंधान शुरू किया गया। इसमें पाया गया कि पुत्र गोविंद मंडल व उसकी पत्नी मुनचुन देवी ने मिलकर बिहारी मंडल की हत्या की है। जब दोनों आरोपितों से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने बताया कि घरेलू व जमीन विवाद के कारण उन लोगों ने हत्या की। आरोपितों ने कहा कि उनके पिता जमीन बेचकर उनके हिस्से का पैसा नह...