मुजफ्फर नगर, मई 12 -- पत्नी के विरुद्ध पीड़ित पति ने मारपीट व गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बा निवासी नीरज पुत्र महेंद्र सैनी ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि मेरी पत्नी अंजू ने मेरे साथ मारपीट की तथा हाथो के नाखूनों से मेरे शरीर में चोट पहुंचाई। आस पड़ोस के लोगों ने मुझे पत्नी से बचाया। मेरी पत्नी मुझे गाली गलौज करती रहती है तथा मुझे जान से मारने की धमकी दी है। हर समय झगड़ा करने पर उतारू रहती है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...